प्रदेश में एक दम से वोल्टेज बढ़ने या घटने से अब लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण खराब नहीं हो पाएंगे आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने ऐसा इलेक्ट्रानिक सर्किट तैयार किया है, जिसे उपकरणों में लगाने से वोल्टेज कम होने या बढ़ने का फर्क नहीं पड़ेगा।
आईआईटी मंडी के कंप्यूटिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग स्कूल के एसोसिएट प्रो डॉ. हितेश श्रीमाली और उनके शोध विद्वान विजेंद्र कुमार शर्मा के साथ आईआईटी जोधपुर के डॉ. जय नारायण त्रिपाठी ने इस शोध में अहम भूमिका निभाई है। वैज्ञानिकों के अनुसार बिजली के फ्लक्चुएशन में भी उपकरणों के कंपोनेंट अधिक सुरक्षित रहें, इसके लिए मिश्रित इलेक्ट्रॉनिक सर्किटरी के सूक्ष्म पार्ट्स के डिजाइन तैयार किए हैं, जिससे सर्किट डिवाइस की स्पीड, पावर, गेन, डिस्टार्शन के स्तर आदि तमाम पहलुओं को देखते हुए विशिष्टताओं को अनुकूलन किया जा सके।
प्रदेश में अचानक वोल्टेज बढ़ी या घटी तो नहीं खराब हो सकेंगे इलेक्ट्रानिक उपकरण

Be the first to comment on "प्रदेश में अचानक वोल्टेज बढ़ी या घटी तो नहीं खराब हो सकेंगे इलेक्ट्रानिक उपकरण"