हिमाचल मे कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है | मंडी जिले मे तो कोरोना ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है | मंडी जिले में सोमवार को आठ कोरोना संक्रमित केस आए हैं। इनमें बस्सी गोहर से तीन मामले, कांगू सुंदरनगर से एक, डगयाल थुनाग से एक, सरकाघाट, बगस्याड़ और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक एक मामला आया है। भाजपा नेता व एचआरटीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री समेत नादौन के पूर्व विधायक व हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री 23 जुलाई को ही शिमला से हमीरपुर के पनसाई स्थित अपने घर लौटे थे। यहां लौटने के बाद उन्होंने हमीरपुर में अपना कोराना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। अग्निहोत्री ने फेसबुक पर इसकी सूचना देते हुए संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी है।
हिमाचल हाईकोर्ट अब 29 जुलाई तक बंद रहेगा। पहले सोमवार से हाईकोर्ट खुलना था।उप सचिव के पॉजिटिव आने के बाद सीएम जयराम पहले ही होम क्वारंटीन हैं। उनका आज टेस्ट होगा। प्रदेश में अब तक 2185 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1198 ठीक हो चुके हैं और 957 एक्टिव केस हैं। 12 मरीजों की कोरोना जान ले चुका है।
Be the first to comment on "मंडी जिले में आठ कोरोना संक्रमित केस, प्रदेश में कुल आंकड़ा 2185 पहुंचा"