हिमाचल प्रदेश में नए साल में लगातार भूकंप के झटकों से धरती हिल रही है। तीन दिन पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर चार रही थी, लेकिन सोमवार शाम को हुए भूकंप की तीव्रता पांच से ज्यादा रही। सोमवार शाम करीब 7.32 बजे कांगड़ा, कुल्लू व चंबा जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।लंबे समय से प्रदेश के तीनों जिलों में भूकंप में झटके महसूस किए जा रहे हैं।9 जनवरी की रात 8.21 बजे भी 4.02 की तीव्रता से भूकंप हुआ था। साल की शुरुआत में 11 दिन में ही दूसरी बार भूकंप से लोगों में दहशत हैं।
नए साल के 11 दिन में ही दो बार भूकंप के झटकों से हिली देवभूमि

Be the first to comment on "नए साल के 11 दिन में ही दो बार भूकंप के झटकों से हिली देवभूमि"