हिमाचल प्रदेश मे एंट्री के लिए E – Pass की जगह केवल एंट्री के लिए कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर में 48 घंटे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा | DC ऊना संदीप कुमार ने जानकारी दी है उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने लोगों की आवाजाही के लिए अपने बॉर्डर खोल दिए हैं. अब बिना ई-पास के भी लोग प्रदेश में एंट्री कर सकते हैं. सरकार ने शनिवार से पर्यटकों समेत हर किसी के लिए प्रदेश की सीमाएं खोल दी हैं. हालांकि, एंट्री के लिए कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर में 48 घंटे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

हिमाचल के मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव को लिखा था कि हिमाचल में बाहरी लोगों के आने पर बंदिशें लगाने की शक्ति राज्य सरकार को दी जाए, पर केंद्र ने इससे इंकार कर दिया. अब दूसरे राज्यों से एंट्री के बाद सूबे में संक्रमण का खतरा बढ़ेगा और इससे चिंतित है. केंद्र के निर्देश के बाद प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है. बाहर से आने वाला हिमाचली या यहां काम करने वाले अगर रेड जोन से आता है तो उसे संस्थागत और ग्रीन या ऑरेंज जोन से आता है तो 14 दिन होम क्वारंटीन रखा जायेगा |
Be the first to comment on "हिमाचल मे एंट्री के लिए E-Pass जरूरी नहीं"