हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रिश्तेदार के घर में खड़ी एक कार में से पुलिस ने करीब 302 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर इंदौरा पुलिस की टीम ने तौकी गांव में दबिश दी हालांकि गाड़ी का मालिक एवं मुख्य आरोपित तो वहां से फरार हो गए थे लेकिन जिस रिश्तेदार के घर गाड़ी खड़ी थी, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के न मिलने पर उसके रिश्तेदार के घर खड़ी क्रेटा कार एचपी-38-ई-6061 की तलाशी ली तो उसमें से करीब 302 ग्राम चिट्टे की खेप पुलिस ने बरामद की।
रिश्तेदार के घर गाड़ी लगाकर भाग गया नशा तस्कर, 302 ग्राम हेरोइन बरामद

Be the first to comment on "रिश्तेदार के घर गाड़ी लगाकर भाग गया नशा तस्कर, 302 ग्राम हेरोइन बरामद"