धर्मशाला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है | पुलिस ने ने कुल्लू निवासी राम कुमार (47) से 106 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है।पुलिस अब इस जांच में जुट गयी है कि आरोपी चरस कहाँ से लता था और कहाँ बेचता था| जिला कांगड़ा में पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन के दिए आदेश के द्वारा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है।
धर्मशाला पुलिस की कामयाबी, कुल्लू निवासी से 106 ग्राम चरस बरामद

Be the first to comment on "धर्मशाला पुलिस की कामयाबी, कुल्लू निवासी से 106 ग्राम चरस बरामद"