धर्मशाला पुलिस की बड़ी खेप स्टेट नारकोटिक्स टीम ने योल के साथ लगते क्षेत्र बागनी में नशे की बड़ी कामयाबी हाथ लगी है| पलिस ने शुक्रवार आधी रात को मंडी के दो युवकों से 415 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मंडी से दो लड़के चरस लेकर धर्मशाला की ओर आ रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शिव मंदिर बागनी के पास खड़े हो कर दो लड़कों को शक के आधार पर रोका। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने उन्हे पकड़ कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है|
धर्मशाला पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 415 ग्राम चरस समय दो युवक गिरफ़्तार

Be the first to comment on "धर्मशाला पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 415 ग्राम चरस समय दो युवक गिरफ़्तार"