हिमाचल प्रदेश मे कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग से लापरवाही का मामला सामने आया है |नयना देवी स्वास्थ्य खंड के तहत एक पीएचसी में तैनात फार्मासिस्ट संक्रमित पाया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने प्रशासन को इस फार्मासिस्ट के पिता को कोरोना पॉजिटिव बता दिया । स्वास्थ्य विभाग ने तो आधी रात के बाद अपनी गलती सुधार ली लेकिन प्रशासन को वही जानकारी सोमवार सुबह तक रही की फार्मासिस्ट का पिता ही कोरोना पॉजिटिव है।
SDM स्वारघाट सुभाष गौतम ने कहा स्वास्थ्य खंड में तैनात अधिकारियों की ओर से उन्हें पिछली रात को फार्मासिस्ट के पिता के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना दी गई थी, जबकि फार्मासिस्ट ही पॉजिटिव है। सुबह जब जानकारी मिली तो प्रशासन ने फार्मासिस्ट को कोविड केयर सेंटर चांदपुर में शिफ्ट कर दिया है।
Be the first to comment on "हिमाचल में स्वापस्य्ं विभाग ने बेटे की जगह पिता को बता दिया कोरोना पॉजिटिव"