Delhi Police Recruitment 2020: Delhi Police ने बंपर भर्ती निकाली है. इसके तहत 5846 Post पर योग्य उम्मीद्वारों की भर्ती की जाएगी. Delhi Police Constable Recruitment 2020 के लिए Male और Female , दोनों वर्गों के उम्मीदवार apply कर सकते हैं.|
Delhi Police Constables (Executive) Recruitment 2020: Post का विवरण
Total Post – 5846
Male Post – 3902
Female Post – 1944
Delhi Police की भर्ती के तहत चयनित उम्मीद्वारों को 5200–20200 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. Delhi Police Recruitment 2020 के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा का पास होना अनिवार्य है|

Delhi Police Recruitment 2020: Age Lime
सामान्य वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष
OBC वर्ग के लिए 18 से 27 वर्ष
SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 30 वर्ष
इस भर्ती के लिए Gen/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, SC/ST/Ex-S और Female वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किसी प्रकार का application शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है.
Delhi Police Constable Recruitment 2020 से जुड़ी तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. हालांकि, जल्द ही दिल्ली पुलिस की official website पर इसकी जानकारी दी जाएगी जिसके बाद उम्मीदवार इसके लिए apply कर सकेंगे.
इस recruitment के तहत उम्मीदवारों का चयन online और physical test के आधार पर किया जाएगा|
Be the first to comment on "Delhi Police Recruitment 2020: दिल्ली पुलिस में 5500 से ज्यादा post पर भर्ती, जानें कितना होगा salary"