आज सुबह उपमंडल देहरा के अंतर्गत लगते देहरा बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। । मृतक की पहचान एम सिंह(33 ) उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति देहरा विधानसभा क्षेत्र बाड़ी में अपने परिवार के साथ ही रहता था।
एम सिंह बीते कल देहरियां में एक शादी समारोह में गया था वहीं शादी में जाने से पहले इसने घर में व शादी में भी शराब पी हुई थी। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि व्यक्ति शराब के नशे में पूरी रात बस अड्डा देहरा में पड़ा रहा। जिस कारण ठंड से उसकी मृत्यु हो गई है वहीं पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में ले लिया गया है ।मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Be the first to comment on "उपमंडल देहरा बस स्टैंड के पास मिला व्यक्ति का शव, पढ़े पूरा मामला"