देहरा(काँगड़ा) : पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत लगते गांव घियोरी में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह किसी व्यक्ति ने पुलिस थाना देहरा में सूचना दी कि घियोरी में सड़क किनारे एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान जैमल सिंह (32) पुत्र राय सिंह निवासी घियोरी के रूप में की गयी है। बताया जा रहा है कि मृतक रविवार शाम को अपने घर से निकला था और सुबह वह सड़क किनारे मृत पाया गया। मृतक जैमल सिंह घर का इकलौता पुत्र था और गरीब परिवार से संबंध रखता था। डीएसपी अंकित शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
घियोरी गाँव में 32 साल के युवक का सड़क किनारे मिला शव

Be the first to comment on "घियोरी गाँव में 32 साल के युवक का सड़क किनारे मिला शव"