मामला बैजनाथ थाना के तहत आने वाले कुदैल गाँव का है जहां एक युवती का शव फंदे से लटका मिला है। लड़की अभी 15 साल की थी और मुरादाबाद की रहने वाली थी यहां वह अपने माता पिता के साथ किराये के मकान में रहती थी|इसकी पुष्टि ग्राम पंचायत कुदैल के प्रधान ने की है |युवती ने घर की छत के साथ फंदा लगाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर आगे की कारवाही शुरू कर दी है |
बैजनाथ के कुदैल गाँव में 15 साल की लड़की का घर में फंदे से लटका मिला शव,पढ़े खबर

Be the first to comment on "बैजनाथ के कुदैल गाँव में 15 साल की लड़की का घर में फंदे से लटका मिला शव,पढ़े खबर"