हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं बस स्टैंड के शौचालय में एक व्यक्ति लाश मिलने से वहाँ प्रशासन मे हड़कंप मच गया | घटना इस प्रकार है कि यह व्यक्ति बस स्टैंड के शौचालय में शौच के लिए गया था, जिसका पता शौचालय के कर्मचारी को शाम लगभग 7 बजे के करीब तब लगा जब वह शौचालय की सफाई करने लगा। उसने देखा कि शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद है। दरवाजे को बार-बार खटखटाने के बाद जब अंदर से कोई भी आवाज नहीं आई तो इस बारे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजे को खोला तो व्यक्ति अंदर पड़ा था तथा जिसकी मौत हो चुकी थी।

उस व्यक्ति की पहचान बलबंत चौहान (57) पुत्र रूप सिंह गांव व डाकघर पटेर के रूप में की है। वहीं व्यक्ति के भांजे रवि कुमार ने जानकारी साझां करते हुए कहा कि उसके मामा घर से पीएनबी बैंक का कुछ काम निपटाने के लिए घुमारवीं आए थे। लोगों व पुलिस द्वारा दी गई सूचना से पता चला कि उनकी शौचालय के अंदर मृत्यु हो चुकी है। उधर, घुमारवीं थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल के डैड हाऊस मे रखवा दिया है, जिसे शनिवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि हो सकता है कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई हो फिर भी हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जाँच चल रही है।
Be the first to comment on "घुमारवीं बस स्टैंड के शौचालय में मिली लाश"