सुंदरनगर में बीएसएल पुलिस थाना से कुछ किलोमीटर दूरी पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है । युवक का शव पेड़ पर स्वेटर से बंधे फंदे से लटका मिला है और युवक के पैर व घुटने जमीन के साथ लगे थे। वहीं मृतक की मां ने उसके दोस्त पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मां का कहना है कि उसके दोस्त ने कुछ विवाद के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी थी। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।22 वर्षीय सागर पुत्र बाबू राम निवासी समकल डाकघर ऊप्पर बहली तहसील सुंदरनगर का निवासी था। मृतक की माता ने हत्या का अंदेशा जताते हुए बताया कि बेटा कल एक बजे से घर से चला गया था और दोस्त रवि के साथ था। वही जब उन्होंने रवि से बात की थी तो रवि ने धमकी दी कि उसके ऊपर कई मामले हैं और वह सागर को मार देगा।डीएसपी गुरबचन ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है|
सुंदरनगर में युवक का पेड़ से लटका मिला शव, मां ने जताई हत्या की आशंका

Be the first to comment on "सुंदरनगर में युवक का पेड़ से लटका मिला शव, मां ने जताई हत्या की आशंका"