हिमाचल प्रदेश मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अब विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाली बेटियां पंचायत स्तर पर पोस्टर्स गर्ल्स बनेंगी। प्रत्येक पंचायत की तीन से पांच बेटियों के फोटो पोस्टर्स पर उकेर कर पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। इससे बेटियों को उनकी पंचायत में विशेष पहचान मिलेगी और लोगों की सोच बेटियों के प्रति सकारात्मक होगी। पूर्व में जिला स्तर पर बेटियों के पोस्टर्स लगाए गए हैं, लेकिन जिला पर स्तर पर लगे इन पोस्टर्स में जो बेटियां हैं, उन्हें महज उनके क्षेत्र के लोग ही व्यक्तिगत रूप से पहचानते हैं।

सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब पंचायतों से बेटियों की जानकारी लेकर पोस्टर्स बनाना शुरू हो गए हैं। इससे बेटियों के प्रति लोगों की सकारात्मकता बढ़ेगी। सीडीपीओ हमीरपुर बलवीर बिरला का कहना है कि पोस्टर्स बन रहे हैं, इन्हें पंचायतों में लगाया जाएगा । जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा का कहना है कि यह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा में बेहतरीन प्रयास है। सीडीपीओ हमीरपुर ने इस योजना को बनाया और डीपीओ ने इसे सरकार व जिला उपायुक्त की मंजूरी के लिए भेजा है ।
Be the first to comment on "हिमाचल मे बेटियां अब पंचायत स्तर पर बनेंगी पोस्टर गर्ल्स"