मशहूर कोरियोग्राफर Saroj Khan का cardiac arrest के चलते मुंबई में निधन हो गया. वे बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं, उन्होंने बांद्रा स्थित एक Hospital में अंतिम सासें लीं.
Saroj Khan को Guru Nanak Hospital में सांस की तकलीफ के चलते 20 June को admit कराया गया था. hospital में admit होने से पहले उनका covid test कराया गया था, जो negative आया. सरोज खान के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने दावा किया था कि उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर हो रहा था. जल्द ही उन्हें discharge कर दिया जाएगा. लेकिन अचानक देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें बचाया नहीं जा सका. Saroj Khan का अंतिम संस्कार शुक्रवार को Mumbai स्थित Malad के मालवाणी में होगा.
चार दशक के लंबे carrier में Saroj Khan को 2,000 से ज्यादा songs की choreography करने का श्रेय हासिल है. Saroj Khan को अपनी choriography की कला के चलते 3 बार National Award मिल चुका था. संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास में डोला-रे-डोला गाने की choreography के लिए उन्हें National Award मिला था.
माधुरी दीक्षित की फिल्मTejab के यादगार Itom Song एक-दो-तीन और साल 2007 में आई फिल्म JAB WE MET के SONGS ये इश्क… के लिए भी उन्हें National Awardमिला था.
Be the first to comment on "Master ji के नाम से मशहूर रहीं सरोज खान, बॉलीवुड choreographers ने दी श्रद्धांजलि"