डमटाल अनाज मंडी का कोरोबारी कोरोना संक्रमित हो गया है। करतार एंड कंपनी जो आलू और प्याज का कारोबार करती है, इसका मालिक पठानकोट निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित आया । उक्त व्यक्ति डमटाल अनाज मंडी में कारोबार करता है। उसके पिता भी उसके साथ यही कारोबार करते हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे किया उनके मुताबिक व्यक्ति को कुछ दिनों से खांसी व जुकाम था। तो उसने शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में चेकअप करवाया। डाॅक्टर ने उसमें कोरोना जैसे लक्ष्ण दिखने पर अमृतसर स्थित प्राइवेट लेबोरटरी में टेस्ट करवाने को कहा तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव निकली। अब कारोबारी को अमृतसर में आइसोलेट किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने पठानकोट में रह रहे परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर उन्हें होम क्वारंटाइन किया है। डमटाल थाना के प्रभारी हरीश ने बताया की जिला काँगड़ा को भी इस संबंध में जानकारी भेजी जाएगी, ताकि अनाज मंडी में उसके संपर्क में कौन-कौन रहा, इसका पता चल सके। उल्लेखनीय है कि जिला कांगड़ा समेत चंबा तक को राशन की सप्लाई डमटाल से ही होती है। ऐसे में किरयाना दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया है।
Be the first to comment on "Covid-19 Alert: डमटाल अनाज मंडी का कारोबारी कोरोना संक्रमित,"