corona virus की चपेट में सुरक्षाबलों के जवान भी तेजी से आ रहे हैं. Jammu & Kashmir के कुलगाम जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 31 जवान corona positive पाए ग हैं..
- CRPF के 300 से ज्यादा जवानों का कोरोना टेस्ट
- Test में 31 जवानों की report कोरोना पॉजिटिव आई है
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तैनात CRPF की 90 बटालियन में 300 से ज्यादा जवानों का corona test हुआ था जिसकी आज report आई है. इसमें 31 जवान corona positive पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक पूरी company का corona test किया गया था.
Be the first to comment on "corona की चपेट में सुरक्षाबल, कुलगाम में CRPF के 31 जवान positive"