हिमाचल में अनलॉक-2 में लापरवाही से घूम रहे लोगों को अब भारी पड़ेगा बिना मास्क घूमना । प्रदेश के आठ जिलों में कोविड-19 के नियमों में सख्ती अपनाते हुए शुक्रवार से मास्क नहीं लगाने और ढंग से मुंह और नाक न ढकने वालों पर 500 से 5000 रुपये तक जुर्माना लगेगा। सोलन जिले में मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर जुर्माने के साथ आठ दिन का कारावास भी होगा। कांगड़ा, हमीरपुर, लाहौल और किन्नौर के उपायुक्तों ने अभी इस पर फैसला नहीं दिया है।
अब होगा हिमाचल में मास्क नहीं लगाने पर 5000 जुर्माना

Be the first to comment on "अब होगा हिमाचल में मास्क नहीं लगाने पर 5000 जुर्माना"