Himachal में Corona संक्रमितों की संख्या वढ़ती ही जा रही रही है। मंगलवार सुबह चंबा में सात नए कोरोना मरीज आए हैं। इनमें सेना और आईटीबीपी के जवान समेत उनके परिवार के लोग पाॅजिटिव पाए गए हैं।

सभी केरल से लौटे थे, जबकि एक सेना का जवान रुड़की से लौटा था। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर चंबा भेजा जा रहा है। सीएमओ चंबा डाॅ. राजेश गुलेरी ने इसकी पुष्टि की है। जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 36 हैं और 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Be the first to comment on "Coronavirus: मंगलबार की सुबह चंबा में सात नए कोरोना मरीज"