हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आइएचबीटी) पालमपुर ने टांडा अस्पताल को कोरोना वायरस की जांच के लिए मशीनरी उपलब्ध करवाई है। बुधवार को संस्थान ने मशीनरी टांडा अस्पताल को भेज दी । दोनों संस्थानों में समझौते के बाद ही मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इस मशीन से बहुत मदद मिलेगी जिससे कोरोना सैंपल की रिपोर्ट जल्द मिलेगी।
आइएचबीटी ने Qualitative Real Time Polymerase Chain Reaction machine दी है।
आइएचबीटी में सूक्ष्म वस्तु को जांचने वाली मशीनें उपलव्ध हैं
हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान में छोटे-छोटे सूक्ष्म जीवों से लेकर पौधों में पाए जाने वाले सूक्ष्म तत्वों को मशीनों से देखा जाता है। यहां ऐसी मशीनें हैं जो छोटी से छोटी वस्तु को भी देखते हुए उसका परीक्षण कर सकती हैं। यही कारण है कि संस्थान के पास इनका परीक्षण करने के लिए ये मशीनें हैं। आइएचबीटी ने अत्याधुनिक QRT-पीसीआर मशीन को टांडा भिजवाया है।
Be the first to comment on "कोरोना वायरस : टांडा अस्पताल में तुरंत मिलेगी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट, IHBT पालमपुर ने उपलब्ध करवायी मशीन"