हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 से पार हो गया है। कांगड़ा जिला के चार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना मरीजों का आंकड़ा 302 हो गया है। दिल्ली से लौटा 53 वर्षीय खुंडियया के अगार टिहरी निवासी, निफ्ट में क्वारंटाइन 53 वर्षीय टटैहल निवासी, गुरुग्राम से लौटा लंबागांव के दशलूं निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, दिल्ली से लौटा जवाली के भलाड़ का 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चारों मरीज कोविड केयर सेंटर डाढ में उपचाराधीन हैं
Coronavirus Update हिमाचल: 300 से पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, कांगड़ा के आज चार लोग कोरोना पॉजिटिव

Be the first to comment on "Coronavirus Update हिमाचल: 300 से पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, कांगड़ा के आज चार लोग कोरोना पॉजिटिव"