पालमपुर की भरमात निवासी विद्या देवी के योगदान की बात जब हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तक पहुंची तो उन्होंने तभी पालमपुर के एसडीएम धर्मेश रमोत्रा को फोन किया। और विद्या देवी के दिये योगदान की सराहना की। राज्यपाल ने एसडीएम को विद्या देवी के घर जाकर सैनिटाइजर, मास्क व फल इत्यादि देने के लिए कहा। इसके बाद एसडीएम धर्मेश रमोत्र भी अपनी टीम के साथ विद्या देवी के घर राज्यपाल का धन्यवाद करने पहुंच गए। मनरेगा में दिहाड़ी लगाने वाली 58 वर्षीय विद्या ने रविवार को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पांच हजार रुपये एसडीएम पालमपुर को सौंपे थे।
शाम को जब विद्या देवी अपने घर के बाहर बैठी थी तो SDM Palampur साहब को अपने घर कि और आते देखा। आते ही एसडीएम साहब ने राज्यपाल की ओर से धन्यवाद किया और कुछ मास्क, सैनिटाइजर व फल इत्यादि दिये।
करीब पांच बजे शिमला से एक फोन आया कि राज्यपाल महोदय, विद्या देवी से बात करना चाहते है मैंने ही उठाया था तब राज्यपाल ने तुरंत मुझसे बात शुरू कर दी।
राज्यपाल ने कहा कि ‘विद्या जी आपका योगदान सराहनीय है। आप इसे कम समझे। देश में इस तरह की महामारी के लिए योगदान कई लोग दे रहे हैं, लेकिन मनरेगा की कमाई से योगदान देना सबके लिए प्रेरणादायक है।’ विद्या देवी बोली कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि हमारे जैसे गरीब के घर कोई अफसर इस तरह धन्यवाद करने आएंगे और राज्यपाल महोदय से बात करने का ख्याल तो कभी मन में आया ही नहीं था। मुझे इस तरह का सम्मान दिया गया, इसके लिए शब्दों से बयां नहीं कर सकती हूं।
Be the first to comment on "राज्यपाल और भाजपा नेता शान्ता कुमार जी ने मनरेगा की कमाई से पांच हजार रुपये कोरोना राहत कोष में विद्या के दिए योगदान की सराहना की।"