CORONA-VIRUS : सरकार ने लोगों के हित के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आग्रह किया है इसी के चलते
हिमाचल प्रदेश में रविवार 22 March को परिवहन निगम व निजी बस आपरेटरों की कुल 6500 बसें नहीं चलेंगी। बाकि दिनों में HRTC व निजी बस आपरेटरों की आधी संख्या में बसें चलेंगी। हिमाचल परिवहन निगम की ओर से प्रदेश में सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को इस संबंध में अवगत करवाया गया है। CORONA-VIRUS की संभावना को कम करने के लिए सरकार ने बसों में सीटों की क्षमता से कम यात्रियों को सफर करवाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
बसों में यात्रियों की ओवर लोडिंग पर प्रतिबंध है। हिमाचल से बाहर जाने वाली बसों की संख्या को कम कर दस प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है।
Be the first to comment on "हिमाचल में कल नहीं चलेगी बसें, बंद रहेंगे बाजार : जनता कर्फ्यू:"