हिमाचल प्रदेश में अब तक पांच मरीज सामने आए हैं, जिनमें से तीन का उपचार चल रहा है। पालमपुर शहर की मां व बेटी टांडा अस्पताल में भर्ती हैं तो बिलासपुर का युवक आइजीएमसी शिमला में उपचाराधीन है।
बैजनाथ में शादी समारोह में शामिल हुई थी ये बात पता चलते ही स्वास्थय विभाग उनकी जाँच के लिए गॉंव पहुंच गया carona-virus को लेकर स्वास्थय विभाग पूरी तरह से सतर्क है
और मुख्यमंत्री ने इस carona-virus को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहने के आदेश जारी किये हैं
इटली (यूरोप) से पालमपुर वापिस लौटी मां-बेटी में कोरोना वायरस की आशंका , टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती
अगर किसी भी व्यक्ति को गले में खराश या कोल्ड या बुखार होता है तो जितना जल्दी हो सके नज़दीकी अस्पताल जाएँ ,
कुछ सावधानियां बरते
भीड़ वाली जगह पर न जाएँ
Be the first to comment on "कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज़ माँ बेटी के रिश्तेदार दहशत में , बैजनाथ में शादी में हुई थीं शामिल,स्वास्थय विभाग उनकी जाँच के लिए पहुंचा गॉंव"