हिमाचल में कफ्र्यू के सुरक्षा चक्र को तोड़ कर पंजाब के जालंधर से हिमाचल पहुंचे दो युवाओं की कोरोना जांच रिपोर्ट आई पोजिटिव आयी है। इनमें एक जिला कांगड़ा के जवाली उपमंडल और दूसरा चंबा जिले सिहुंता से है। दोनों जालंधर में नौकरी करते हैं। नौ अप्रैल को दोनों युवक एक अन्य दोस्त के साथ घर आए थे। तीसरे युवक की रिपोर्ट नेगेटिव है। इन लोगों ने प्रशासन को सूचना नहीं दी। स्थानीय ग्रामीणों ने उसके बारे में स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन को सूचित किया। सूचना के बाद प्रशासन ने मंगलवार को उनके सैंपल लिए। बुधवार को उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कांगड़ा के जवाली क्षेत्र के संक्रमित युवक के परिवार को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है।
प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है। बुधवार को प्रदेश में कुल 115 सैंपल की जांच की गई, इनमें 113 की रिपोर्ट नेगेटिव है। डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में 79 व सीआरआइ कसौली में 24 व आइजीएमसी शिमला में 12 की जांच हुई।
Be the first to comment on "Lockdown: कफ्र्यू के सुरक्षा चक्र को तोड़ कर पंजाब के जालंधर से काँगड़ा (हिमाचल )पहुंचे दो युवक । जाँच मे निकले कोरोना पॉजिटिव।"