हिमाचल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन गुरुवार शाम करीब सात बजे चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश पहुंची। राष्ट्रीय टीकाकरण वाहन में 8 डिब्बों में 93 हजार वैक्सीन की डोज स्वास्थ्य निदेशालय कसुम्पटी (परिमहल) लाई गई। इसके बाद रात 8 बजे वैक्सीन के डिब्बों में डिस्पैच नंबर लगाकर सूबे के अन्य सेंटरों मंडी और धर्मशाला को भेज दिया है|16 जनवरी सुबह 9 बजे से 27 सेंटरों में वैक्सीन लगाने का काम चलेगा। 17 जनवरी से 46 सेंटरों में वैक्सीन दी जाएगी। प्रदेश में 41 हजार लोगों को पहले टीका लगेगा। इनमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, नर्सें, सफाई कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स शामिल हैं। पहला चरण करीब 10 दिन तक चलेगा। एक टीका लगने के बाद दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। 42 दिन तक एहतियात बरतनी होगी। इसके बाद ही एंटीबॉडी बनना शुरू होंगे। करीब 5 हजार स्वास्थ्य कर्मी इस टीकाकारण को पूरा करवाएंगे।
प्रदेश मे पहुंची कोरोना वैक्सीन, पहले 41 हजार लोगों को लगेगा टीका

Be the first to comment on "प्रदेश मे पहुंची कोरोना वैक्सीन, पहले 41 हजार लोगों को लगेगा टीका"