शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई है| इनमें आईजीएमसी में 5, टांडा मेडिकल कॉलेज में 2, नेरचौक में 2, चौपाल, लाहौल-स्पीति, किन्नौर व सोलन जिला में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि आज प्रदेश में 833 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज़्यादा शिमला के 202, मंडी के 150, कांगड़ा के 106, सोलन के 81, कुल्लू के 73, बिलासुपर के 55, हमीरपुर के 49, ऊना के 33, किन्नौर के 31, चम्बा के 29, लाहौल-स्पीति व सिरमौर के 12-12 लोग शामिल हैं। 490 कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। इनमें शिमला के 122, कुल्लू के 106, मंडी के 101, कांगड़ा के 71, किन्नौर व चम्बा के 21-21, बिलासपुर व हमीरपुर के 14-14, ऊना के 12, लाहौल-स्पीति के 5 व सिरमौर के 3 लोग शामिल हैं। प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 38329 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 8207 हो गए हैं।
Corona Update: प्रदेश में कोरोना से 13 लो गों की मौत, 833 नए मामले

Be the first to comment on "Corona Update: प्रदेश में कोरोना से 13 लो गों की मौत, 833 नए मामले"