शिमला के डीडीयू अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित महिला ने आत्महत्या कर ली। 54 वर्षीय महिला जिला शिमला के पुलिस थाना चौपाल के तहत आते गांव चाडच की निवासी थी। महिला 18 सितंबर को corona positive पाई गई थी। इसके बाद इसे चौपाल से शिमला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां महिला कोविड वार्ड में उपचाराधीन थी। महिला ने मंगलवार रात को अस्पताल की गैलरी में फंदा लगा लगा लिया । मंगलवार रात को 12 बजकर पांच मिनट पर वार्ड के बाहर बनी गैलरी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।महिला के बेटे ने पुलिस को बयान दिया है उसकी मां चार साल बीपी की मरीज थीं व उनके सिर में दर्द रहता था, इसका आइजीएमसी शिमला से उपचार चल रहा था।

Be the first to comment on "CORONA POSITIVE महिला ने डीडीयू अस्पताल शिमला में आत्महत्या कर ली"