हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ी तादाद से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है । प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। ऊना जिला में एक दिन में ही नौ काेरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से ऊना में आज बुधवार को लॉकडाउन के दौरान कोई ढील नहीं दी गई।
कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़ने के कारण ज़िला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील को ख़तम क्र दिया । कोई भी दुकान व संस्थान आगामी आदेशों तक खुली नहीं रहेगी। संक्रमित मरीजों को बद्दी के इएसआइ अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बद्दी के इस क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।
Be the first to comment on "Coronavirus Alert : ऊना से आठ कोरोना पॉजिटिव बद्दी और एक टांडा अस्पताल शिफ्ट, रेड जोन Alert"