हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 10 और लोगों की मौत हो गई है।
1. आईजीएमसी शिमला में ठियोग की 70 वर्षीय महिला
2. संजौली के 88 वर्षीय व्यक्ति
3. शिमला के 70 वर्षीय व्यक्ति
4. टांडा मेडिकल कॉलेज में घुग्घर पालमपुर के 59 वर्षीय व्यक्ति
5. सद्दा जयसिंहपुर के 74 वर्षीय व्यक्ति
6. छैंछड़ी पालमपुर की 94 वर्षीय महिला
7. निहारी रक्कड़ के 73 वर्षीय व्यक्ति
8. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में समखेतर की रहने वाली 88 वर्षीय महिला
9. बिलासपुर के बल्हभुलाना गांव की 64 वर्षीय महिला की होम आइसोलेशन में मौत हो गई है।
10.मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 93 वर्षीय महिला
वहीं आज प्रदेश में कोरोना के 553 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में सबसे ज़्यादा मंडी ज़िले के 108, शिमला ज़िले के 92, सोलन ज़िले के 90, कांगड़ा ज़िले के 63, कुल्लू ज़िले के 48, बिलासपुर व चम्बा ज़िले के 38-38, हमीरपुर ज़िले के 30, ऊना ज़िले के 27, सिरमौर ज़िले के 10, लाहौल-स्पीति 5 व किन्नौर ज़िले के 4 मरीज शामिल हैं। वहीं रविवार को प्रदेश में 520 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इनमें सबसे ज़्यादा शिमला ज़िले के 194, कुल्लू ज़िले के 96, सोलन ज़िले के 71, कांगड़ा ज़िले के 32, चम्बा ज़िले के 29, बिलासपुर ज़िले के 25, लाहौल-स्पीति ज़िले के 21, मंडी ज़िले के 17, सिरमौर ज़िले के 16, हमीरपुर ज़िले के 10 व किन्नौर ज़िले के 9 लोग शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 44958 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 8269 हैं।
Be the first to comment on "हिमाचल में कोरोना का कहर 10 और लोगों की मौत , 553 नए मामले आए सामने"