Corona के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीतीश सरकार ने फिर lock down न बढ़ाने का फैसला किया है. Bihar के सभी Distt Headquarter अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय में 16 से 31 July तक Lockdown रहेगा.
Lockdown के दौरान Railway और Air Flights जारी रहेंगी Shopping धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीतीश सरकार ने फिर lock down बढ़ाने का फैसला किया है. Bihar के सभी जिला मुख्यालय अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय में 16 से 31 जुलाई तक Lock Down रहेगा. इस दौरान railway और विमान सेवा जारी रहेंगी. वहीं, Shopping Mall , धार्मिक स्थल, सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे.
बता दें कि Bihar में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के करीब है. इस virus की चपेट में आकर अब तक 160 लोगों की death हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक 12 हजार 317 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में active case की संख्या 5482 है. पिछले कुछ दिनों corona के मामले तेजी से बढ़े हैं.
Bihar में बढ़ते corona मामलों को लेकर विपक्ष भी हमलावर है. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में गठबंधन सहयोगी BJP (भाजपा) के कार्यालय में भी CORONA ने दस्तक दे दी है. BJP कार्यालय के नेता, staff समेत कुल 75 लोग corona से संक्रमित हो चुके हैं.
Bihar BJP office में corona की एंट्री, staff समेत 75 नेता positive
अब इसे लेकर विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मोर्चा खोल दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि वर्चुअल रैली के कारण BJP के 75 नेता positive हुए हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज भी किया. तेजस्वी ने कहा कि जब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, मंत्री सुरक्षित नहीं तो आम आदमी का क्या?
Be the first to comment on "Bihar में corona का कहर, 16 से 31 July तक full lockdown"