हिमाचल प्रदेश में काेरोना का कहर लगातार बढ़ते जा रहा हैं। प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुए है |जबकि 321 नए मामले सामने आये है | इसके साथ ही अब एक्टिव केस 2634 पहुंच गए हैं | राहत की बात यह है कि 162 कोरोना मरीज़ ठीक होकर घर भी जा चुके है | सबसे ज़्यादा एक्टिव केस ऊना में जिला में 629 है , इसके बाद कांगड़ा ज़िले में 487, सोलन ज़िले में 493 व हमीरपुर ज़िले में 255 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक 1026 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल 62981 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट आ चुके हैं, इनमें 59303 ठीक हो चुके हैं।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 2600 के पार, पढ़े पूरी खबर

Be the first to comment on "हिमाचल प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा 2600 के पार, पढ़े पूरी खबर"