Delhi में घातक corona virus ने कहर मचा दिया है. कोरोना virus संक्रमण से जूझ रही Delhi में अब श्मशान घाट भी शवों से भरे नजर आ रहे हैं. निगम बोध घाट पर शवों के लिए बिलकुल भी जगह नहीं है, ऐसे में नदी के किनारे 25 और जगहें शवदाह के लिए तैयार की जा रही हैं
दिल्ली में corona positive के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच deaths के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. निगमबोध घाट में सालों से अंतिम संस्कार करा रहे आचार्यों का भी कहना है कि corona काल में उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.
बीते 15 दिनों से रोजाना 40 से 50 deaths का अंतिम संस्कार निगमबोध के Acharya और उनकी team करा रही है. हालात ये हैं कि वे भी अब थक चुके हैं. लगातार बढ़ रही लाशों को देखकर वे भी परेशान हो गए हैं.
उनका कहना है कि जब corona से मरने वाले लोगों की dead body ज्यादा आने लगी तो सरकार ने 4 और श्मशान घाटों को तैयार करना शुरू किया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह से तकरीबन 20 से 25 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. अभी और भी आ सकते हैं.
निगमबोध घाट में आलम अब यह है कि जो 48 platform हैं, वे भी अब दिनों दिन कम पड़ते जा रहे हैं, यही वजह है कि नदी किनारे नई चिताओं के लिए 25 और जगहें तैयार की जा रही हैं.
देश की राजधानी Delhi में एक तरफ जहां कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 34,000 के पार पहुंच गया है तो वहीं दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि श्मशान घाटों में अब जगह कम पड़ रही है.
यही वजह है कि delhi में जहां पहले दो श्मशान घाट थे, उनको बढ़ा कर 4 कर दिया गया है. श्मशान घाट में रोजाना जितने भी corona मरीजों के शवों को लाया जाता है उनका अंतिम संस्कार किया जाता है. उसमें भी 5 से 6 घंटे का वक्त लग रहा है.
Be the first to comment on "दिल्ली में CORONA ने मचाया कहर, श्मशान घाटों में शवों के लिए नहीं है जगह"