दरअसल, मामले को लेकर प्रश्न उठ रहे हैं कि border पर checking के दौरान driver को हिमाचल में entry कैसे दी गई, जबकि वह Delhi का रहने वाला है. परिवार के पास तो corona की test report थी, लेकिन उसे कैसे entry दी गई, यह बड़ा सवाल है|

शिमला. जिसका डर था, वही हुआ. हिमाचल में टूरिस्ट की entry खोलने के बाद tourist परिवार के साथ आया शख्स corona positive मिला है. परिवार के पास तो corona negtive की report थी, लेकिन पीड़ित ड्राइवर (Driver) के pass report नहीं थी. जो अब positive मिला है. यूं कहें कि अब tourist के जरिये सूबे में corona कीentry हो गई है और पहला मामला report हुआ है. Shima के DC ने मामले की पुष्टि की है|
दिल्ली के परिवार को लाया था Taxi Driver
जानकारी के अनुसार, दिल्ली का चार सदस्यीय परिवार मंगलवार को घूमने के लिए Shimla पहुंचा. Family के पास corona negative report थी. लेकिन जिस taxi में ये आए थे, उसके driver के पास corona test की जांच report नहीं थी. बाद में एहतियात के तौर पर driver का sample लिया गया, जो अब जांच में positive मिला है|
क्या बोली DC Shimla
Shimla के DC Shimla अमित कश्यप ने बताया कि driver और परिवार की contract tracing प्रशासन कर रहा है. पीड़ित को Covid care सेंटर मशोबरा शिफ्ट किया गया है. वहीं, परिवार को institutional quarantine के लिए Hotel Holiday Home भेजा गया है.
Be the first to comment on "हिमाचल में पर्यटकों के साथ आया कोरोना, ड्राइवर Corona Positive"