देश में corona का कहर जारी है. देश में बीते 24 घंटे में corona मामलों में record बढ़ोतरी दर्ज की गई है. central health department के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान corona संक्रमण के 14,516 नए केस मिले हैं जिसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,048 हो गई है.
देश में corona का कहर जारी है. देश में बीते 24 घंटे में corona मामलों मेंrecord बढ़ोतरी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान corona संक्रमण के 14,516 new case मिले हैं जिसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,048 हो गई है.
वहीं corona virus की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,948 हो चुकी है. पिछले एक दिन में जानलेवा वायरस के चलते 375 की मौत हुई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में 395048 corona संक्रमित मरीजों में 168269 active case हैं जबकि अब तक इलाज के बाद hospital से 213831 discharge किए जा चुके हैं.
Be the first to comment on "देश में corona ने तोड़े सारे record, एक दिन में आए 14000 से ज्यादा नए Case"