हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 19 दिसंबर के बाद राज्य में कभी भी पंचायत चुनावों को लेकर आचार संहिता लग सकती है। मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनावों में लोगों से सही और ईमानदार जन प्रतिनिधियों को चुनने की अपील की है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शिमला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बात कही है|
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पंचायत ही विकास की रीढ़ है जिसका नेतृत्व सही हाथों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार महिलाओं को आगे आने का मौका मिला है जिससे नारी सशक्तिकरण को बल मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पंचायत चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है। वार्ड से लेकर जिला परिषद तक जनता सही और निष्पक्ष उम्मीदवारों के हाथों में यह कमान सौंपे।
Be the first to comment on "प्रदेश में 19 दिसंबर के बाद कभी भी लग सकती है आचार संहिता"