हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया के खिलाफ कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी करने की निंदा की है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ एवं स्वतंत्र पत्रकारिता पर किए गए हमले की निंदा करते हैं। मीडिया की आवाज को दबाना लोकतंत्र के खिलाफ है। मुंबई पुलिस ने बुधवार सुबह वरिष्ठ पत्रकार को गिरफ्तार किया है। इसकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी निंदा की है। उन्होंने भी महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई को निंदनीय बताया है। इसके अलावा हिमाचल की बेटी एवं बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी इस कार्रवाई को शर्मनाक बताया।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ व स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमले की निंदा की

Be the first to comment on "हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ व स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमले की निंदा की"