LAC पर भारत-चीन के बीच नौ महीने से चल रहा मतभेद अब कम होने लगा है। भारत और चीन के बीच पैंगोंग झील के उत्तरी एवं दक्षिणी किनारों पर सरहदों के पीछे हटने का समझौता हो गया| जिसके चलते वहां से भारत और चीन के सैनिक पीछे हटना शुरू हो गए है ।चीन ने केवल दो दिन में 200 से अधिक टैंक हटा लिए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले 15 दिन में चीन पैंगोंग झील के इलाके को पूरी तरह खाली कर देगा। इसके बाद भारत सरकार अन्य इलाकों को खाली कराने पर जोर देगी।
चीन ने LAC से दो दिन में हटाए 200 से अधिक टैंक,पढ़े खबर

Be the first to comment on "चीन ने LAC से दो दिन में हटाए 200 से अधिक टैंक,पढ़े खबर"