मामला पुलिस थाना जवाली के तहत आती पंचायत नगरोटा सूरियां का सामने आया है | जहां बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे खेलते खेलते दो बच्चो के बीच झगड़ा हो गया | झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपित बालक ने दूसरे को बल्ले से बुरी तरह पीटा दिया| घायल के परिजन उसे टांडा हॉस्पिटल ले गए जहां हालत नाजुक देख उसे पीजीआई रेफर कर दिया। घायल बच्चे ने पीजीआइ में दम तोड़ दिया। ज़वाली पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है ।
क्रिकेट खेलते बच्चे ने बल्ले से पीटकर मौत के घाट उतारा साथी खिलाड़ी,पढ़े खबर

Be the first to comment on "क्रिकेट खेलते बच्चे ने बल्ले से पीटकर मौत के घाट उतारा साथी खिलाड़ी,पढ़े खबर"