पालमपुर के अंतर्गत आज रूचि ठाकुर, निशांत ठाकुर पुत्र श्री जगजीत ठाकुर निवासी वार्ड नं 06 पालमपुर अपनी दुकान व प्रॉपर्टी हिस्सेदारी के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
उन्होंने बताया कि इस दुकान में इसके पिता जगजीत @ बबलू पिछले 35 सालों से दुकानदारी का काम करते थे करीब पिछले 2 /3 सालों से उक्त दुकान को किराए पर दे दिया था। इस बार इन्होंने एक शिक़ायत पत्र उपमंडल दंडाधिकारी पालमपुर को भी दिया है और स्थानीय पुलिस द्वारा भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस प्रॉपर्टी व दुकान के संबंधित कोई इंसाफ नहीं मिल पाता है तो तक यह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
पालमपुर में पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी के लिए भूख हड़ताल पर बैठे बच्चे

Be the first to comment on "पालमपुर में पिता की प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी के लिए भूख हड़ताल पर बैठे बच्चे"