पंचवटी योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में बुजुर्गों को एक स्थान पर बैठने और टहलने की व्यवस्था के लिए पार्क का पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को प्रदेश में पंचवटी योजना का शुभारंभ कर रहे हैं। इस योजना मे प्रदेश की सभी 3226 पंचायातों में बुजुर्गों को एक स्थान पर बैठने और टहलने की व्यवस्था के लिए पार्क बनाये जाएगा। अभी प्रदेश के बीस ब्लॉकों में यह योजना की शुरुआत की जायेगी । इसका सारा खर्च का वहन प्रदेश सरकार ही करेगी।
योजना के मे सभी 20 ब्लॉकों में से 16 में एक से दो बीघा तक की भूमि का चयन कर लिया है। एक ब्लॉक में तीन से चार स्थानों का चयन किया गया है जहां पर लोग इन्हें बनाने के लिए तैयार हैं और जमीन भी उपलब्ध है। प्रदेश में पहली बार इस तरह की योजना आरंभ हो रही है। प्रदेश सरकार के बजट भाषण में इस तरह की व्यवस्था रखी गई थी जो अब शुरू होने जा रही है। इससे पंचायतों की सुंदरता बढऩे के साथ लोगों को एक बेहतर स्थान भी मिलेगा।
Be the first to comment on "मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में पंचवटी योजना का शुभारंभ किया"