हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगती ग्राम पंचायत सराह से लाखों की ठगी का अनोखा मामला सामने आया है घटना इस प्रकार से है कि धर्मशाला के साथ लगती ग्राम पंचायत सराह के विकास ने पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है। विकास ने जानकारी दी कि ओडिशा व यूपी के दो लोगों ने यूपी से राज्यसभा का टिकट दिलाने का लालच देकर उससे 13.35 लाख रुपये की ठगी की है। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा का टिकट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से साढ़े 13 लाख रुपये की ठगी हुई है। शातिरों ने ठगी के शिकार व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अच्छे संबंध होने का हवाला दिया था। व्यक्ति उनके बहकावे में आ गया और शातिरों को लाखों रुपये दे बैठा। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगती ग्राम पंचायत सराह के विकास ने पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है।

विकास ने बताया है कि ओडिशा निवासी नीलेश उसका परिचित था और उसके साथ विकास के अच्छे संबंध थे । नीलेश के दूसरे साथी यूपी निवासी सिद्धार्थ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच अच्छे संबंध होने की जानकारी दी थी ।उन दोनों ने विकास को उत्तर प्रदेश में राज्यसभा का टिकट दिलाने के नाम पर उससे 13.35 लाख रुपये की मांग की, जिसे विकास ने यूपी निवासी सिद्धार्थ सिंह के खाते में डाल दिया। उसे न तो राज्यसभा का टिकट मिलना अब अपने पैसे भी वापस नहीं मिले। शिकायत के आधार पर मामले की पुष्टि करते हुए सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर ओडिशा निवासी नीलेश और यूपी निवासी सिद्धार्थ के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी |
Be the first to comment on "धर्मशाला मे राज्यसभा का टिकट दिलाने के नाम पर 13 लाख की ठगी का मामला"