हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना मे कार्ड बनाने की तारीख़ 30 जून तक बढ़ा दी है| इससे उन लोगो को फायदा होगा जो किसी कारणवश अपना कार्ड नहीं बना सके या रिन्यू नहीं करा सके | सरकार ने हेल्थ केयर योजना (हिमकेयर) के तहत प्रदेश में नए कार्ड बनवाने और नवीनीकरण करवाने की लास्ट डेट 30 जून तक बढ़ा दी है।
सरकार ने इस योजना से जुड़ने के लिए लोगो को ऑनलाइन पंजीकरण करवाने की सुविधा दी है। लेाग विभाग की वेबसाइट www.hpsbys.in पर जाकर अपना और अपने परिवार का पंजीकरण और कार्ड का नवीनीकरण कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते पहले ये तारीख़ 15 जून तक के लिए एक्सटेंड की गई थी। सरकार ने अब दूसरी बार इससे पंजीकृत होने की तारीख को 15 दिनों तक और बढ़ा दिया है। 15 जून तक 66 हजार 381 नए परिवारों ने हिमकेयर योजना में अपना नाम पंजीकरण करवाया है और 55008 परिवारों ने अपने पुराने बने कार्ड को रिन्यू किया है।
Be the first to comment on "हिमकेयर योजना के लिए कार्ड बनाने तारीख़ 30 जून तक बढ़ी"