लूट का मामला जिला ऊना का समाने आया है जहां अम्ब रोड पर राणा इंटरप्राइजर की शराब की दुकान से नौ लाख रुपये की लूट हो गई। ठेके में जब कैश की गिनती हो रही थी तो चार लोग कार पीबी 70 ई 8751 में सवार होकर आए और बंदूक दिखाकर नौ लाख रुपये लूट कर ले गए। यह सारी घटना शराब दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस ने मामले दर्ज़ कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है|
ऊना में कार सवार ने बंदूक की नोक पर लूटे नौ लाख रुपये, पढ़े खबर

Be the first to comment on "ऊना में कार सवार ने बंदूक की नोक पर लूटे नौ लाख रुपये, पढ़े खबर"