बीती रात चंबा-खजियार मार्ग पर फाटक के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरे कार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। अंधेरे व बारिश के कारण राहत कार्य में दिक्कत आने से अमित कुमार व अनूप का ही शव बरामद किया जा सका। मनोज का शव वीरवार सुबह खाई के दूसरे हिस्से में बरामद हुआ।
पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया। शवों को निकालकर चंबा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। मृतकों की पहचान अमित, अनूप और मनोज के रूप में हुई है, जो जिले के अलग-अलग गांवों के हैं।
Be the first to comment on "चंबा-खजियार मार्ग पर कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत"