हिमाचल के सुंदरनगर मे रहने वाले युवक की कार का गुरुवार देर शाम राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर एक ट्रक से accident हो गया | इस दुर्घटना मे कार चालक युवक की मौत दुर्घटना स्थल पर हो गई |राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर श्री किरतपुर साहिब के समीप भरतगढ़ के गांव गरदला में सुंदरनगर के रहने वाले युवक की कार की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई.

राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर गुरुवार देर शाम गरदला गांव के समीप तेज रफ्तार कार की टिप्पर से जोरदार भिड़त हो गई. हादसे में चालक युवक कार के अंदर ही फंस गया. घटनास्थल पर इकट्ठा हुए लोगो ने बड़ी मुश्किल से युवक को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. गरदला के समीप हाईवे पर कार टिप्पर के पीछे टकरा गई पुलिस चौकी भरतगढ़ के SHO केवल कृष्ण ने जानकारी कि लोगों की सहायता से युवक को सीएचसी भरतगढ़ में पहुंचाया था, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.किसी स्थानीय व्यक्ति ने घटना का बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद वायरल वीडियो आग की तरह पूरे हिमाचल में फैल गया. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने हिमाचल के लोगों से इस वाहन और चालक युवक की शिनाख्त की अपील की थी. अब मृतक की पहचान स्वप्निल शर्मा (28) पुत्र अनिल शर्मा निवासी नजदीक संस्कृत कॉलेज, पुराना बाजार, सुंदरनगर के तौर पर हुई है.
Be the first to comment on "कार की टिप्पर से जोरदार टक्कर , कार चालक की दुर्घटना स्थल पर मौत"