मंडी जिले मे देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ |बीती रात मंडी जिले की गरौड़ू पंचायत के खेड़ा नाला के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई । हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई है। दोनों युवक तनिहार पंचायत के टिक्कर गांव के निवासी हैं और अपने अपने परिवारों में इकलौती संतान बताए जा रहे हैं। मौके पर एक युवक ने दम तोड़ दिया । दूसरे को टौणी देवी अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने घटना की जानकारी दी है। मृतकों का नाम अक्षय कुमार और ललित है।
मंडी मे गहरी खाई में कार हादसा, दो युवकों की मौत

Be the first to comment on "मंडी मे गहरी खाई में कार हादसा, दो युवकों की मौत"