Corona का कहर जारी है. पूरे देश में marriage का सिलसिला फिलहाल शुरू हो चुका है. कई शहरों से शादी की खबरें लगातार आ रही हैं. इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शादी समारोह में खाना बनाने वाला ही corona positive निकल गया.

दरअसल, यह पूरी घटना MP के छतरपुर की है, यहां Gram Panchyat बंधा में एक शादी समारोह में जो व्यक्ति खाना बनाने आया था वह corona positive था. इसकी जानकारी किसी को भी नही थी. खाना बनाने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, इसकी सूचना एक स्थानीय व्यक्ति ने प्रशासन की team को दी, इसके बाद हड़कंप मच गया.

तत्काल मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सीईओ के साथ Health Department की टीम ने खाना बनाने वाले व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा और उसके contact में आने वाले वर-वधू के रिश्तेदार सहित 86 लोगों कीthermal screening शुरू की.
screening के बाद सभी को home quarantine करते हुए पास के शासकीय स्कूल में रुकने की व्यवस्था की गई. इसी के साथ प्रशासन की पूरी team ने स्वयं व्यवस्था देखते हुए शादी को भी संपन्न कराया.

साथ ही प्रशासन द्वारा वर-वधू सहित दो अन्य लोगों को 14 दिनों के लिए home quarantine कर दिया. इसके अलावा जिस एरिया में शादी थी उसको containment area घोषित कर दिया.
Be the first to comment on "शादी में बोटी (कुक ) था कोरोना पॉजिटिव, खुलासा होते ही मचा हड़कंप"