पालमपुर। काँगड़ा-टी से विख्यात चाय नगरी पालमपुर के समीप रैपुर टी स्टेट के चाय बागानों में मंगलवार को बॉलीवुड हॉरर व कॉमेडी फिल्म ‘भूत-पुलिस’ के सीन की शूटिंग की गयी। सीन में सैफ अली खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज को पहाड़ी शैली में चाय की पत्तियां तोड़ते दिखाया गया है। फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे है । उनकी एक झलक पाने के लिए दर्शक चाय बागानों तक पहुंच रहे हैं। हालांकि सामजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं है।
शूटिंग जगह के आसपास पूरा दिन लोगों की भीड़ जमा रहती है।इस फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और अक्षय पुरी हैं। अगस्त 2021 में रिलीज होने वाली ‘भूत-पुलिस’ फिल्म की धर्मशाला और डलहौजी में शूटिंग पूरी करने के बाद अब पालमपुर में इसकी शूटिंग की जा रही है। पूरी टीम यहां पर लगभग एक सप्ताह से ठहरी हुए है । इस दौरान सभी जगहों का दौरा करने के बाद उन्होंने चाय बागानों को चुना है।
Be the first to comment on "पालमपुर के चाय बागानों में नज़र आई बालीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज"